MS WORD HOME TAB HINDI ME
Home Tab in MS Word
Ms Word Home Tab क्या है – Home Tab का उपयोग MS Word में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के लिए किया जाता है, Home Tab के द्वारा हम किसी भी टेक्स्ट को Bold, Italic, Underline, Copy, Paste एवं Edit करके अच्छी तरीके से Represent कर सकते हैं, Home Tab को हम Shortcut Key की Alt+H बटन प्रेस करके Access कर सकते हैं.
Home Tab माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के Ms Word, Ms Excel, Ms Powerpoint, Ms Access में उपलब्ध है. home tab के माध्यम से हम अपने Data को Font Setup, Paragraph Setup, Styles और Editing: Find & Replace विकल्पों के माध्यम से बहुत ही अच्छी तरीके से Document को प्रदर्शित कर सकते हैं.

Home Tab in MS Word in Hindi : MS Word 2019 में Home Tab मुख्य रूप से 5 ग्रुपों में बांटा गया है –
1. Clipboard Group
2. Font Group
3. Paragraph Group
4. Styles Group
5. Editing Group
Clipboard Group in MS Word
Clipboard Group in MS Word का उपयोग विभिन्न प्रकार के Text, Picture, Object, Vedio & Image को Copy, Paste, Cut & Format Painter, Paste Special करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है.
क्लिपबोर्ड ग्रुप के अंतर्गत निम्नलिखित विकल्प उपलब्ध है –
1. Paste
2. Cut
3. Copy
4. Paste Special
Format Painter

क्लिपबोर्ड ग्रुप
Copy (Ctrl+C)
इस ऑप्शन का उपयोग MS Word में डाटा की एक से अधिक Copy बनाने के लिए किया जाता है, कॉपी करने के लिए सबसे पहले हमें उस टेक्स्ट पिक्चर या ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करना होगा सेलेक्ट करने के बाद Home Tab के Clipboard Group में जाकर कॉपी ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इस प्रकार आपका डाटा का एक से अधिक कॉपी तैयार कर सकते हैं इसका Shortcut Key Ctrl+C |
Paste (ctrl+v) :
कॉपी किए गए डाटा को लाने के लिए Paste ऑप्शन को उपयोग किया जाता है सबसे पहले हमें कॉपी करने के बाद जिस स्थान पर हमें दूसरे कॉपी की आवश्यकता है वहां पर जाकर हम कॉपी ऑप्शन पर क्लिक करेंगे इस प्रकार हम जितनी बार इस ऑप्शन को उपयोग करेंगे उतनी बार और डाटा हमारे पास कॉपी होता जाएगा इसका Shortcut Key Ctrl+V होता है इस प्रकार Copy और Paste एक साथ मिलकर कार्य करते हैं बिना कॉपी किए Paste कार्य नहीं करेगा और केवल Copy करने से कोई भी आज ऑब्जेक्ट, पिक्चर कॉपी नहीं होगा उसे कॉपी करने के बाद पेस्ट करना अनिवार्य है.
Cut (ctrl+x)
इस विकल्प का उपयोग MS Word में सेलेक्ट किए गए टेक्स्ट पिक्चर या ऑब्जेक्ट को एक स्थान से हटा कर दूसरे स्थान में ले जाने के लिए किया जाता है इसका Shortcut Key Ctrl+X होता है
Paste Special (Alt+Ctrl+V)
इस विकल्प का उपयोग MS Word में कॉपी किए गए डाटा को अन्य फॉर्मेट में पेस्ट करने के लिए Paste Special option का उपयोग किया जाता है इसके माध्यम से हम कॉपी के किए गए डाटा को Image के रूप में भी पेस्ट कर सकते हैं.
Format Painter (Ctrl+Shift+C, Ctrl+Shift+V)
इसका उपयोग MS Word में किसी दूसरे टेक्स्ट में किए किए गए Format को कॉपी करने के लिए किया जाता है सबसे पहले जिस Text का फॉर्मेट को कॉपी करना उसे सेलेक्ट कर ले, सेलेक्ट करने के बाद Format Painter ऑप्शन विकल्प का चयन करें, उसके बाद यह टेक्स्ट के ऊपर कॉपी करना है उसे सेलेक्ट करें इस प्रकार हमारा Format Painter विकल्प का उपयोग किया जा सकता है.
Format Painter का Shortcut Key Ctrl+Shift+C, Ctrl+Shift+V
Font Group :
Font Group माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक Effective Document बनाने के लिए Important ग्रुप है, इसके माध्यम से हम Font Size, Font Type चेंज कर सकते हैं साथ ही साथ टेक्स्ट को Bold, Italic, Underline के माध्यम से Formate कर सकते हैं.

Font Group in MS Word
1. Font Type
2. Font Size
3. Increase Font Size
4. Decrease Font Size
5. Change Case
6. Clear All Formatting
7. Font Color
8. Text Highlight Color
9. Text Effects
10. Superscript
11. Subscript
12. Strick Through
13. Bold
14. Italic
15. Underline
Bold (B)
इस ऑप्शन को उपयोग Home Tab in MS Word in Hindi : MS Word में सेलेक्ट किए गए टेक्स्ट को गहरा मोटा करने के लिए किया जाता है इसका Shortcut Keys Ctrl+B है किस किसी भी टेक्स्ट को बोल्ड करने के लिए सबसे पहले उसे सेलेक्ट करें फिर होम टैब में जाकर फोन ग्रुप में बी बटन भी ऑप्शन को सिलेक्ट करें अन्यथा कंट्रोल प्लस बी दबाएं
Italic (I)
इस ऑप्शन का उपयोग चुनाव किए गए अक्षर को तिरछा करने के लिए किया जाता है किसी भी टेक्स्ट अक्षर को तिरछा करने के लिए सबसे पहले उस टेक्स्ट को अक्षर को सिलेक्ट कर ले. इसका Shortcut Keys Ctrl+I है
Underline (U)
इस Option का उपयोग चुनाव किए गए अक्षरों को के नीचे लाइन खींचने अर्थात Underline करने के लिए किया जाता है, इसका Shortcut Keys Ctrl+U है
Font Type
इस विकल्प का उपयोग MS Word में Font Type को Change करने के लिए किया जाता है जैसे Time New Roman, Kruti Dev 010 इत्यादि.
Font Size
इस विकल्प का उपयोग MS Word में Font Size को बढ़ाने और कम के लिए किया जाता है, इसके माध्यम से हम अधिकतम 72 अंकों तक Font Size बढ़ा सकते हैं.
Font Size Increment :
इस विकल्प का उपयोग करते हुए हम Font Size को अपनी इच्छा अनुसार बढ़ा सकते हैं इसमें 72 से भी अधिक हम Font Size को बढ़ा सकते हैं
Font Size Decrement
इस विकल्प के माध्यम से हम Font Size साइज को कम कर सकते हैं
Font Color
विकल्प के माध्यम से हम Font Color को बदल सकते हैं जैसे कि पहले से ही काला अक्षर होता है इसे हम अपनी इच्छा अनुसार लाल, हरा, नीला, पीला इत्यादि कर सकते हैं.
Change Case
इस ऑप्शन का उपयोग माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में लिखे गए Letters के Case को बदलने के लिए किया जाता है, जैसे Small Letters से Capital Letters.
Example : cg market guru (small letters) = CG MARKET GURU (CAPITAL LETTERS)
MS Word में Change Case 5 प्रकार के होते हैं –
1. Sentence Case
2. lower case
3. UPPER CASE
4. Capitalized Each Work
5. tOGGLE cASE
· Clear All Formatting
Clear All Formatting का उपयोग Microsoft Word में अप्लाई किए गए विभिन्न प्रकार के text formatting को हटाने के लिए किया जाता है, फॉर्मेटिंग का अर्थ है किसी भी टेक्स्ट को Bold, Italic, Underline करना.
Text Highlight Color
Text Highlight Color का उपयोग माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में किसी भी टेक्स्ट को हाईलाइट करने के लिए किया जाता है.
Text Effects
इस ऑप्शन का उपयोग माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में विभिन्न प्रकार के Text में Effects अप्लाई करने के लिए किया जाता है जैसे outline, Shadow, Reflection, Glow, Number Styles टेक्स्ट में इफेक्ट अप्लाई कर सकते हैं.

· Superscript:
Superscript का उपयोग ms word में लिखे गए लाइन के उपर छोटे लैटर में लिखने के लिए किया जाता है. जैसे 10th , 12th, 1st Year.
Subscript
Subscript का उपयोग ms word में लिखे गए लाइन के नीचें छोटे लैटर में लिखने के लिए किया जाता है. जैसे – N2OH2O.